| 
 नई दिशा है 
                                                                      नव विचार 
                                                                      है
 नए साल का 
                                                                      खुला द्वार 
                                                                      है
 
 
 
                                                                      
																		जीवन इस 
                                                                      बगिया सा 
                                                                      महकेराग रंग 
                                                                      तितली सा 
                                                                      चहके
 सोपानों पर 
                                                                      मिले सफलता
 सब मंगल 
                                                                      कामों में 
                                                                      शुभता
 
 
 
                                                                      
																		नीड़ों में 
                                                                      गुंजार रहेसब अपनों 
                                                                      में प्यार 
                                                                      रहे
 सुखद 
                                                                      स्वप्न सब 
                                                                      सच हो जाएँ
 नए साल का 
                                                                      सरोकार है
 
                                                                        
 
                                                                      
																		फूलों से 
                                                                      शोभित 
                                                                      पल-छिनराह कभी न 
                                                                      लगे कठिन
 सुबह 
                                                                      स्फूर्ति 
                                                                      को लेकर आए
 दिवस धूप 
                                                                      से निखर 
                                                                      नहाए
 
 
 
                                                                      
																		शामों को 
                                                                      विश्राम 
                                                                      सजाएमित्रों को 
                                                                      जलपान 
                                                                      लुभाए
 मनोकामनाएँ 
                                                                      हों पूरी
 नए साल का 
                                                                      शुभ दुलार 
                                                                      है
 
                                                                      
																		
																		- 
																		पूर्णिमा 
																		वर्मन |