नव वर्ष की पूर्व संध्या को मनाने के लिये
एक डाक्टर ने निमंत्रण पत्र भेजा–
प्रिय मित्रों,
३१ दिसंबर की शाम ७ बजे से मेरे क्लिनिक पर एक आयोजन रखा गया हैं, आप सब सपरिवार
पधारें। इस उपलक्ष्य में- पोहा-कचोरी, चना मसाला, कढ़ाई पनीर, तंदूरी पराठा, गोभी
पराठा, मलाई कोफ्ता, पनीर टिक्का, कोल्ड ड्रिंक, पिज़्ज़ा, स्प्रिंग रोल, गुलाब
जामुन, आइसक्रीम आदि
.
.
.
.
.
.
.
.
से होने वाली बीमारियों के बारें में जानकारी दी जाएगी।
धन्यवाद
हँसें, हँसाएँ और खुश रहें।
नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएँ |