मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- मिठाइयाँ

- शुचि की रसोई से  

लौकी की लौंज (बर्फी)
 (लगभग ८-१० बर्फी के लिये)
 


 सामग्री
bullet घिसी हुई लौकी २ कप
bullet दूध २ कप, ५०० मिली लीटर
bullet शक्कर ४ बड़े चम्मच
bullet कटे पिस्ता २ छोटे चम्मच
bullet हरी इलायची २
bullet घी २ छोटे चम्मच

 बनाने की विधि

bullet

हरी इलायची के छिलके उतारकर बीजों को दरदरा कूट लें।

bullet

एक छोटी थाली या ट्रे की तली को कुछ बूँदे घी की लगाकर चिकना करके अलग रखें।

bullet

एक भारी तली की कढ़ाई में दूध उबालें, पहला उबाल आने के बाद आँच को धीमा कर दें दूध को ५-७ मिनट के लिए मध्यम आँच पर गाढ़ा होने दें।

bullet

दूसरी कढ़ाई में १ छोटा चम्मच घी गरम करें। इसमें घिसी लौकी डालें और मध्यम आँच पर २-३ मिनटके लिए भूनें।

bullet

दूध में भुनी लौकी डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएँ। लौकी को दूध में तबतक पकाएँ जबतक की यह पूरी तरह से दूध को सोख ले। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग २५ मिनट लगते हैं।

bullet

शक्कर मिलाएँ और ४-५ मिनट के लिए और पकाएँ। इस समय मिश्रण को लगातार चलाना होगा जिससे यह तली में लगने ना पाए।

bullet

कुटी हुई इलायची मिलकर इस मिश्रण को पहले से चिकनी की हुई ट्रे पर फैलाएँ। लगभग १५-२० मिनट के लिए जमने दें। (यह ठंडा होकर थोड़ा जम जाता है।)

bullet

इस जमे हुए मिश्रण को अपनी पसंद के आकर के टुकड़ों में काट कर कटे पिस्ते से सजा लें।

 टिप्पणी-

bullet

लौकी की लौज के लिए लौकी को थोड़े मोटे कद्दूकस से घिसना चाहिये ताकि यह दूध में घुटकर हलवा न बन जाए। इसके हल्के हल्के टुकड़े ही बरफी / लौज में स्वादिष्ट लगते हैं।

१० जून २०१३

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।