मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- नमकीन

दही बडे  

सामग्री
  • उड़द दाल १ कप
  • दही १ किलो
  • भुना हुआ जीरा पिसा २ बड़े चम्मच, पिसी सूखी लाल मिर्च
  • काला नमक और सादा नमक स्वादानुसार
  • अदरक पिसा हुआ १ छोटा चम्मच
  • किशमिश १५ - २०
  • हरी मिर्च कटी हुई १
  • तेल तलने के लिए
बनाने की विधि  
  • दाल अच्छी तरह धो लें और ५-६ घंटे पानी में भीगो कर रखें।
  • पानी निकालकर महीन पीस लें।
  • अच्छी तरह फेंटें और नमक मिला लें।
  • कढ़ाई में तेल गरम कर लें। और सुनहरे रंग में बड़े तल लें।
  • पेपर पर रखें ताकि ज़्यादा का तेल न रहे। इन्हें भल्ले कहा जाता है। इन भल्लों को २ मिनट के लिए गुनगुने पानी में रखें और हाथ से दबा कर पानी निचोड़ लें।
  • दही में स्वादानुसार काला नमक और पिसा अदरक स्वाद के लिए इसमें मिलाएँ।
  • परोसते समय एक प्लेट में दही बड़े ऐसे रखें कि एक के ऊपर एक ना आए।
  • उसके ऊपर तैयार किया हुआ दही, लाल मिर्च, जीरा पिसा डालें।
  • इमली की मीठी और पुदीने की खट्टी चटनी के साथ परोसें।
1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।