मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- पुलाव

- शुचि की रसोई से 

तिरंगा पुलाव


 सामग्री-  (४-६ लोगों के लिए)
bullet १ कप बासमती चावल, तेल बघार के लिये।
bullet

पालक के चावल (हरी परत के लिए)- २५० ग्राम पालक, नमक, चीनी और गरम मसाला चौथाई चम्मच प्रत्येक, १ हरी मिर्च, चौथाई छोटा चम्मच जीरा, १ छोटा प्याज और १ छोटा टमाटर, बारीक कटा हुआ।

bullet

टमाटर के चावल (लाल परत के लिए) १ छोटा प्याज और २ मध्यम टमाटर, बारीक कटे, १ बड़ा चम्मच तेल, चौथाई छोटा चम्मच राई/ सरसों, २ चुटकी हींग, २ बड़े चम्मच मूँगफली, नमक स्वादानुसार।

bullet

सफेद चावल (सफेद परत के लिए) १ छोटा प्याज बारीक कटा हुआ। दो छोटी इलायची, चुटकी भर जीरा, काली मिर्च ५-७ दाने और २-३ लौंग स्वादानुसार।

बनाने की विधि-

bullet

चावल को ठीक से बीनकर धो लें और २० मिनट के लिए २ कप पानी में भीगने दें।

bullet

चावल को खिला खिला उबाल लें और ठंडा होने दें। ठंडा हो जाने पर इसे तीन भागों में बाँट दें।

bullet

अब इन्हें तीन रंगों में अलग अलग बनाना है

पालक के चावल बनाने की विधि-

bullet

पालक और हरी मिर्च के डंठल हटाकर उसे भी धोएँ। एक बर्तन में एक कप पानी गरम करें। उसमें एक चुटकी नमक और चौथाई छोटा चम्मच शक्कर डालें। इसमें दो मिनट तक पालक को उबाल लें। पालक को पानी से निकालकर अलग रखें और ठंडा होने दें।

bullet

पालक और हरी मिर्च को ग्राइंडर में मोटा पीसें।

bullet

कड़ाही में तेल गरम करें, जीरा तड़काएँ। कटी हुई प्याज डालकर गुलाबी होने तक भूनें, पिसा हुआ पालक नमक, और गरम मसाला मिलाएँ। २-४ मिनट के लिए पकाएँ।

bullet

इसमें एक हिस्सा उबले हुए डाले और इसे हल्के हाथों से पालक के मिश्रण में अच्छी तरह मिलाएँ। २ मिनट पकाएँ और फिर आँच बंद कर दें।

टमाटर के चावल बनाने की विधि-

bullet

कड़ाही में घी गरम करें। इसमें राई तड़काएँ, इसमें मूँगफली डालकर मध्यम आँच पर २ मिनट के लिए भूनें, हींग, और करी पत्ते डालें कुछ पल के लिए भूनें। कटी प्याज डालें और प्याज को सुनहरा भूनें।

bullet

इसमें कटे टमाटर, अदरक और नमक मिलाएँ और सभी सामग्री को २-३ मिनट के लिए अच्छी तरह भूनें।

bullet

उबले चावलों को काँटे की मदद से अलग करें, इन्हे टमाटर के मसाले में डालें और हल्के हाथ से मिलाएँ। २-३ मिनट के लिए चावल को पकाएँ। आँच बंद करके ढक्कन लगा दें जिससे टमाटर के मसाले का स्वाद और खुश्बू चावल में अच्छे से आ जाए।

सफेद चावल बनाने की विधि-

bullet

कड़ाही में घी गरम करें। इसमें जीरा, इलायची, काली मिर्च और लौंग का तड़का लगाएँ, बारीक कटी प्याज डालकर भूनें लेकिन गुलाबी होने से पहले सफेद उबले चावल और नमक हल्के हाथों से मिलाकर आँच बंद कर के ढक्कन लगा दें ताकि नमक और मसालों की सुगंध चावलों में बस जाए।

तिरंगे पुलाव को सजाने की विधि-

bullet

चावल परोसने वाली थाली या तश्तरी में एक परत पालक के चावलों की लगाएँ। इसको चपटी कलछी की मदद से सेट करें।

bullet

हरी परत के ऊपर एक परत सफेद चावल लगाएँ।

bullet

अब सफेद चावल की परत के ऊपर टमाटर के चावल लगाएँ।
स्वादिष्ट तिरंगा पुलाव अब तैयार है परोसने के लिए। इसे आप दही या अपनी पसंद की करी के साथ गर्म परोसें।

टिप्पणी-

bullet

स्वतंत्रता दिवस के दोपहर भोजन या रात्रि भोज के लिये यह एक उत्तम व्यंजन है।

४ अगस्त २०१४

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।