मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- शाकाहारी मुगलई

- शुचि  

मलाई कोफ्ता शोरबेदार

४ - ६ लोगों के लिये
समय ३० मिनट

सामग्री कोफ्ते के लिये-
  • १ किलो आलू
  • २ बड़े चम्मच कसा हुआ पनीर
  • ४ चम्मच मावा
  • बारीक कटी हरी मिर्च और हरा धनिया इच्छानुसार
  • नमक और गरम मसाला स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल

शोरबे के लिए सामग्री-

  • दो प्याज बारीक कटे हुए
  • तीन लहसुन की कली (महीन पिसी)
  • थोड़ी पिसी अदरक
  • तीन बड़े टमाटर बारीक कटे हुए
  • एक एक चम्मच पिसी हुई लाल मिर्च, हल्दी, धनिया और खसखस।
  • नमक स्वादानुसार।
  • २ तेजपात, १ छोटा चम्मच ज़ीरा ५ लौंग, आधा चम्मच काली मिर्च और एक बड़ी इलायची।
  • २ बड़े चम्मच मलाई
  • ३ बड़े चम्मच तेल

विधि-

  • आलू उबालें, छीलें और कस लें। स्वादानुसार नमक मिलाएं और अलग रख दें।
  • पनीर मावा और मसालों का मिश्रण बना लें।
  • आलू के गोले बनाएँ और इनके बीच में तैयार मिश्रण को भर दें।
  • किनारों को बंद करें, गोल आकार दें। भूरे होने तक तलें। कोफ्ते तैयार हैं।

मसाले के लिये-

  • तेल गरम करें, तेजपात, ज़ीरा, लौंग, काली मिर्च और इलायची का छौंक लगा कर प्याज, अदरक, लहसुन, खसखस इसमे डालें और सुनहरा होने तक तलें।
  • टमाटर व मसाला मिलाकर भूनें। जैसे जैसे टमाटर का पानी कम होगा मसाला गाढ़ा होना शुरू हो जाएगा। अधिक गाढ़ा लगे तो पानी मिला सकते हैं।
  • अच्छी तरह भुन जाए और तेल बाहर आ जाए तो मलाई मिला दें और मलाई को एकसार होने तक धीमी आँच पर पकाएँ।
  • इस मसाले को कोफ्तों के ऊपर डालें, हरे धनिया से सजाकर गरम गरम चावल या रोटी के साथ परोसें।

२१ फरवरी २०११

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।