मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


निबंध

1
गीत में ‘घर‘ और ‘गाँव‘
अपनी जड़ों की तलाश
- वेदप्रकाश अमिताभ


इधर के समूचे साहित्य में यह चिन्ता केन्द्रस्थ होती जा रही है कि ‘संवेदना‘ का क्षरण हो रहा है और अमानवीयकरण का शिकंजा कसता जा रहा है। इधर के गीतकारों ने इस समस्या को बहुत गंभीरता से लिया है क्योंकि गीत की आधारशिला ही किसी न किसी किस्म की मानवीय संवेदना है। औद्योगीकरण, महानगरीकरण, अपसंस्कृति, कुत्सित राजनीति आदि के मिले-जुले प्रहार से जहाँ मूल्य क्षत-विक्षत हुए हैं, वहीं मनुष्य मात्र की संवेदनशीलता कुंठित होने को बाध्य हो रही है। इधर के गीतों में ‘नवगीत‘ के शुरूआती दौर की तरह प्रकृति-बिम्बों में रस लेने और ‘चुटकीभर चाँदनी‘ तथा ‘चम्मचभर धूप‘ से तृप्त होने की पवृत्ति कम हुई है। लेकिन गाँव, घर अब भी याद आना स्वाभाविक है। इसी तरह पारिवारिक रिश्तों के प्रति एक ललक भी इधर के गीतों में दीप्त हुई है।

यह भी ‘संवेदना‘ की रागात्मकता को बचा लेने की छटपटाहट का एक जरूरी हिस्सा है। आज कई पीढ़ियों के गीतकार सक्रिय हैं, उनमें वर्गभेद, विचारभेद के बावजूद, संवेदना के क्षरण को रोकने के प्रश्न पर बहुत निकटता दिखायी देती है। नईम, उमाशंकर तिवारी, बुद्धिनाथ मिश्र, गुलाब सिंह, माधव मधुकर, स्व. रवीन्द्र भ्रमर, उद्भ्रांत, विद्यानंदन राजीव, सोमठाकुर, यशमालवीय, दिनेश सिंह, डॉ. बेचैन, अमरनाथ श्रीवास्तव के इस दशक में रचे गये गीतों की अंतर्वस्तु में हलाहल की भीषणता में जीवन का अभूत बचना लेने का मनोभाव सामान्य और नगण्य नहीं है।

कुछ समय पूर्व स्व. रवीन्द्र भ्रमर का एक बहुत सादा सा दिखने वाला गीत पढ़ने में आया था-‘एक पुरानी छत के नीचे/हम तुम मिले बहुत दिन बाद‘। यह गीत गृहस्थ जीवन में बुरी तरह उलझे पति पत्नी को बहुत दिन बाद मिले कुछ अंतरंग क्षणों की बुनावट है। इसमें ‘गौने‘ की सुध है, ‘यादों की क्यारी है‘ और इनके समानान्तर ‘साधों की सूनी ड्यौढ़ी‘। आज के व्यस्त जीवन में सबसे मधुर संबंध दाम्पत्य जीवन का रस भी सूख चला है, साथ-साथ हँसना-रोना भी दुर्लभ हो गया है। रागात्मकता पर गहराते संकट को गीतकार ने गीत के मुहावरे में बहुत सलीके से कहा है-
स क्षण गुनते प्रीत पुरानी
उस क्षण बुनते नयी कहानी
साथ-साथ हँसने-रोने के
ये
सिलसिले बहुत दिन बाद।

हँसना और रोना, मनुष्य की स्वाभाविक क्रियाएँ हैं। यदि वे बाधित हैं, कोई दुखी होने पर रो नहीं पाता और खुश होने पर हँस नहीं पाता, तो यह हर दृश्टि से चिंतनीय विशय है। विद्यानंदन राजीव ने भी इस विवशता को लक्ष्य किया है-
रोने को मन तो होता है
आँसू हो तो कोई रोए

यदि कुंवर बेचैन ‘कक्ष‘, ‘आँगन‘, ‘द्वार‘, ‘नन्हीं छत‘ को बहुत लगाव के साथ याद करते हैं तो इंदिरा मोहन सीधे-सीधे प्यार सरीखी रागात्मक शक्ति खो जाने से व्यथित हैं-‘सिर झुका मनुहार करती साधना/माँगती उल्लास के दो चार पल‘। आर्थिक तनाव, महानगरीय अकेलापन-अजनबीपन और स्वार्थप्रवृत्ति का प्रसाद आदि अनेक कारण इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार है और वे गीतकारों के दृश्टिपथ में हैं।

ह आकस्मिक नहीं है कि पुरा मूल्यों के प्रति कुछ गीतों में मोह का भाव है। लेकिन यह मोह ‘नास्टोल्जिया‘ के रूप में नहीं है। यथार्थ से टकराने के बाद एक सकारात्मक विकल्प की तलाश का मनोभाव इसके मूल में है। मत-मतान्तर ‘किस्से सवा लाख के‘ षीर्शक गीत (दिनेश सिंह) में पीढ़ी-अंतराल, आधुनिक सोच और व्यवहार के संदर्भ में कुछ पुरानी किन्तु मूल्यवान् चीजों की उपेक्षा का दर्द मुखर है-
इस नयी हवा में
लकड़ी के
देहरी दरवाजे ऐंठे हैं
दादा के
थके हाथ
तुलसी की माला लेकर बैठे हैं

इस गीत में ‘पगडंडी‘, ‘कनातें‘, ‘पूजा की थाली‘ आदि के ब्याज से गीतकार का संकेत है कि नयी हवा में पुरानी आस्थाओं को उड़ा देना उचित नहीं है। इसी तरह अमरनाथ श्रीवास्तव के एक गीत में ‘पीहर‘, कोमल अनुभूतियों, स्वस्थ परंपराओं, प्रासंगिक मूल्यों के प्रतिनिधि के रूप में केन्द्रस्थ है और उसका विघटन गीतकार को बुरी तरह छील देता है। जिस पारिवारिक व्यवस्था में कुत्ते और तोते को सुरक्षा मिली हुई थी, वहाँ आज परिदृष्य अमानवीयता से आक्रांत हो गया है-
जो
ड़ रही है उखड़े
तुलसी के चौरे को
आया है द्वार का
पहरुआ भी कौरे को
साझे का है
भू
खा सो गया सुआ।

यह उस गाँव की स्थिति है, जिसके प्रति इधर के गीतों में बहुत ललक और विश्वास का भाव है। महानगरीय जटिलताओं से ऊबा गीत-मन जब तब ‘गाँव‘ की आत्मीयता और सदाशयता को जीना चाहता है, नये से पुराना हो जाना चाहता है। इस मनोभाव के पीछे परिवर्तन के चक्र को पीछे मोड़ने की मानसिकता नहीं लगती । इसे यथास्थिति नजरिया भी शायद नहीं कहा जा सकता है।
आधुनिकता की कई बैसाखियाँ दिल में लगी थी
ग्रहण अब वे बन गयीं हैं जिन्दगी के वास्ते
छोड़ दूँ प्राचीनता के पाँव ले लूँ
अप
ना गाँव ले लूँ

घर और ‘गाँव‘ की भूख नवगीत और जनगीत दोनों में है। जीवन-युद्ध में घर विश्राम-शिविर है और मूल्यों के विघटन के दौर में थोड़ी बहुत आश्वस्ति ‘गाँव‘ में बची हुई है। ‘नीड़ के तिनके/अगर चुभनें लगें/पंछियों को फिर कहाँ पर ठौर है‘ (कुंवर बेचैन)

यह मात्र मासूम सा सवाल नहीं, प्यार और आत्मीयता की जरूरत का उद्घोश भी है। इन गीतकारों को ऐसा भ्रम नहीं है कि गाँव में और परम्परागत संयुक्त परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक है, सब कुछ ग्राह्य है। वे जानते हैं कि इस परिवेश में ‘गुलाब और नागफनी‘ है। कुछ गीतकारों ने ‘घर को वनवास दिये/जंगल को घर लाये‘ (गुलाब सिंह) आदि लिखिकर स्थिति की भयावहता को जताया है। ‘घर‘ गीतकारों के लिए ईंट गारे का निर्माण नहीं है। वह अपनत्व, सांत्वना और
सुरक्षा का प्रतीक चिह्न है।

नगर-महानगर में रोजी-रोटी की तलाश में जो छत मिलती है, जो दीवारें किराये पर जुटायी जातीं हैं, वे ‘घर‘ नहीं हैं। विनोद निगम ने ‘रोटी मुझे खींच लायी है, इस जलते घर में‘ लिखते हुए इसी सत्य का उद्घाटन किया है। उनकी ‘घर‘ की अवधारणा में ‘खुशनुमा आँगन‘, ‘खुशबू के हस्ताक्षर‘, ‘चंदन की भाशा‘ समाहित हैं-
एक खुशनुमा आँगन से मैं आया था चलकर
संसों में थे, फूल, हवा, खुशबू के हस्ताक्षर
दृग में भी भाशा चंदन की, वंशी कानों में
क नदी बहती थी मुझमें, एक मुझे छूकर

सत्यनारायण ने अपने गीत में फ्लैट संस्कृति की अजनबियत, निस्संगता आदि को रेखांकित करते हुए माना है कि कंकरीट के जंगल में ‘घर‘ नहीं मिल पाता।
आ गये हम
नये इस फ्लैट में, पर
पूछती है माँ
कहाँ है घर?
माहेश्वर तिवारी के प्रसिद्ध नवगीत में जिस घर की याद आती है, वह ग्रामांचल का कोई अपनत्व और अकृत्रिमता से सम्पन्न ठिकाना है, कोई ‘फ्लैट‘ या कोठी नहीं-
नीम की छोटी छरहरी छांह में डूबा हुआ मन
द्वार आधा झुका बरगदः पिता माँ बँधा आँगन
सफर
में जब भी दुखे हैं पाँव-घर की याद आयी।

इस गीत में पिता और माँ को बरगद और ‘आँगन‘ के जिन दो बिम्बों के माध्यम से मूर्त किया गया है, वे अत्यंत सटीक हैं, आषीश, सुख, संरक्षण आदि अनेक भाव इनसे जुड़े हैं। जाहिर है, यह ‘नास्टेल्जिया‘ नहीं है बेहदूगियों और विडम्बनाओं की नकारात्मकता में कुछ सकारात्मक पाने की तलाश में अपनी जड़ों को टटोलना है।

कतिपय नये गीतकारों ने ‘गाँव‘ की चर्चा भी हमारी जनतांत्रिक संस्थाओं और मूल्यों की व्याप्ति को नापने के लिए की है। इस लोकतंत्र में ‘लोक‘ (गाँव) कितना सुखी है। विद्यानंदन राजीव ने ‘ग्राम की कहो‘ गीत में बहुत निर्भीक होकर पूछा है-‘वादे के साथ वहाँ पहुंचा है/कितना कुछ कहो रामराज। अथवा जनसत्ता के/भोले राजा के सिर/अब भी है काँटों का ताज‘। कैलाश गौतम कृत ‘भाभी ने चिट्ठी भेजी है प्यारे-प्यारे देवरजी‘ और अवध बिहारी श्रीवास्तव कृत ‘पत्र नहीं आया‘ में भी गाँ
व के निर्मल मन में घुलती विशैली विसंगतियों पर क्षोभ और चिन्ता की अभिव्यक्ति है। ‘गाँव‘ की निर्मलता के कलुशित होने के पीछे गाँव की प्रतिभाओं का पलायन, गाँव में जन्मे लोगों द्वारा ही गाँव की उपेक्षा आदि कई कारण हैं। ‘धान पंकिल खेत जिनको रोपना था। बढ़ गये वे हाथ धो बहती नदी में (बुद्धिनाथ मिश्र) जैसी पंक्तियों में गीतकार की व्यथा को अनुभव किया जा सकता है। अपसंस्कृति के प्रचार-प्रसार ने लोक संस्कृति को विकृत किया है। कई शताब्दियों से पीढ़ी दर पीढ़ी विरासत में मिले लोक-संस्कार आज भी अप्रासंगिक नहीं है। प्रश्न यह है कि उन पर छाये छद्म आवरण को कैसे भेदा जावे-
पुरखों से मिले हुए संस्कार-नाट्यबीज
चैती से फागुन तक ढेरों त्यौहार-तीज
मंच पर धँसे कुहरे कैसे बढ़कर काटूँ?

गीतकारों का विश्वास है कि कुहरे से युद्ध में रोशनी की विजय अवष्य होगी। फणीश्वरनाथ रेणु की तरह उनकी मान्यता भी है कि यहाँ शूल हैं तो फूल भी हैं। रेणु ने ‘परती परिकथा‘ में ढेर सारे गुलाब उगाने की जो बात कही है, उसका संबंध विसंगतियों-विडम्बनाओं के बीच सुगंधित संवेदनाओं और मूल्यों को रोपने से है। यहाँ रेणु का स्मरण इसलिए कि ‘नवगीत‘ भी एक तरह से पिछड़े ग्रामांचल की जड़ों तक पहुंचने की वैसी ही कोशिश रही है, जैसी रेणु की आंचलिक कृतियों में थी। नये गीतकारों में यथार्थ के प्रति एक सकारात्मक नजरिया है। जो कुछ मूल्यवान है उसके बचने का विश्वास कई गीतों में है-‘खेलते बच्चे दिखेंगे/खेल के मैदान में फिर/कुछ निरापद पर मिलेंगे/छद्म के अवसान में फिर‘।

७ मई २०१२

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।