मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से






हास परिहास
२०२३

एक राजनीतिक नेता हलवाई के पास जाकर बोला- रायता बनाने के लिये एक किलो दही देना।
हलवाई- दही खट्टा है सरकार, रायता सही नहीं बनेगा।
नेता- कोई बात नहीं तुम दे दो। मुझे तो बस फैलाना है, खाना नहीं है।
१ अगस्त २०२३
बरसात की रात दो दीवाने सैर को निकले। अचानक बारिश होने लगी। पहला दोस्त बोला- लगता है आकाश में छेद हो गया है। चलो अंदर चलते हैं।
इतने में बिजली कड़की और तेज रौशनी फैल गयी।
दूसरा दोस्त बोला- चल सो जा, लगता है वेल्डिंग वाले आ गए।
१ जुलाई २०२३
रामू ने पुस्तकालय में जाकर पूछा- आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या?
लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा और पूछा - वापस करने कौन आएगा, भाई?
१ जून २०२३   
एक मच्छर परेशान बैठा था।
दूसरे ने पूछा, "क्या हुआ?’
पहला बोला, "यार गजब हो रहा है, चूहेदानी में चूहा, साबुनदानी में साबुन, मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।
१ मई २०२३                                                                    - कल्पना रामानी
पति-पत्नी छुट्टी के दिन एक प्रदर्शनी देखने के लिये कार पर निकले। अचानक पति को अनजान रस्तों पर कार मोड़ते देख पत्नी ने पूछा- हम कहाँ जा रहे हैं?
"लांग ड्राइव पर", पति ने उत्तर दिया।
पत्नी ने पूछा- तो तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया कि कार्यक्रम बदल गया है।
पति- मुझे खुद भी अभी-अभी पता चला, जब ब्रेक नहीं लगा।
१ अप्रैल २०२३
चिंटू की स्कूल में पिटाई हुई तो वो घर पर रोते-रोते पहुँचा।
मम्मी ने पूछा- क्यों रो रहा है?
चिंटू बोला- मैंने एक बोतल पानी फेंक दिया तो मैम ने मुझे बहुत मारा।
मम्मी- बेटा पानी फेंकना गलत बात है लेकिन मैम को भी समझाने की जगह मारना नहीं चाहिए था।
पीछे से चिंटू का दोस्त आ कर बोला- अरे, आंटी इसने बोतल का पानी मैडम के ऊपर ही फेंका था।
अब घर पर चिंटू की होली मनाई जा रही है।
१ मार्च २०२३

मॉल में बिस्कुट चोरी करते समय एक महिला पकड़ी गई। उस पर मुकदमा चला और नियायधीश ने निर्णय देते हुए कहा- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें तीस बिस्कुट थे, इसके लिए तुम्हें तीस दिनों की सजा दी जाती है
इसी समय माल के मालिक का वकील बोला- जज साहब, इसने सूजी का पैकेट भी चुराया है।
उसकी बात सुनकर न्यायधीश उलझन में पड़ गया। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि अब कितनी सजा दी जाय।

१ फरवरी २०२३

नव वर्ष की पूर्व संध्या को मनाने के लिये
एक डाक्टर ने निमंत्रण पत्र भेजा–
प्रिय मित्रों,
३१ दिसंबर की शाम ७ बजे से मेरे क्लिनिक पर एक आयोजन रखा गया हैं, आप सब सपरिवार पधारें। इस उपलक्ष्य में- पोहा-कचोरी, चना मसाला, कढ़ाई पनीर, तंदूरी पराठा, गोभी पराठा, मलाई कोफ्ता, पनीर टिक्का, कोल्ड ड्रिंक, पिज़्ज़ा, स्प्रिंग रोल, गुलाब जामुन, आइसक्रीम आदि
.
.
.
.
.
.
.

से होने वाली बीमारियों के बारें में जानकारी दी जाएगी।
धन्यवाद

हँसें, हँसाएँ और खुश रहें।
नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएँ

१ जनवरी २०२३
1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।