मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


लघुकथाएँ

लघुकथाओं के क्रम में महानगर की कहानियों के अंतर्गत प्रस्तुत है
रमेश बतरा की लघुकथा- लोग


एक आदमी एक जगह बैठा बैठा अपना काम कर रहा था। कुछ लोग उधर से निकले, ठिठके, काफी देर तक देखते रहे, फिर उनमें से एक बोला, 'बताओ साला काम कर रहा है।'

आदमी ने काम करना बंद कर दिया और देखने लगा। दूसरा बोला, बताओ, साला देख रहा है।

आदमी उठकर खड़ा हो गाया। तीसरे ने कहा, बताओ, साला खड़ा हो गया।

आदमी ने कुछ बोलने की कोशिश की। चौथा बोला, बताओ, साला बोल रहा है।

आदमी चुप हो गया तो पाँचवाँ बोला, देखो, साला चुप हो गया।

आदमी अपने घर के अंदर घुस गया। सब चिल्लाए, बताओ, साला घर में घुस गया। आदमी नहीं निकला, तब तक कुछ और भीड़ जुट गई थी और लोगों के स्वर में स्वर मिलाकर चिल्लाने लगी थी।

आदमी नहीं निकला। साल भर हो गया। दो साल हो गए। सौ साल हो गए। हजार साल हो गए। आदमियों के ठट्ठ के ठट्ठ उसके मकान के सामने जुटते रहे। लोग पत्थर मारते रहे, गालियाँ देते रहे, ताने कसते रहे, आदमी नहीं निकला।

आखिरकार लोगों ने सोचा कि कि क्यों न दरवाजा तोड़ डाला जाए। हो सकता है, साला दरवाजा बंद करके काम कर रहा हो। दरवाजा तोड़ डाला गया, अंदर आदमी की लाश छत से झूल रही थी, बताओ, साला मर गया। एक आदमी ने कहा और भीड़ वहां से हट गई।
अब सुना है भीड़ किसी अन्य आदमी के घर पर इकट्ठी है।

३१ अक्तूबर २०११

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।