| 
                       
                      अभिव्यक्ति में के. वी. 
                      नरेन्द्र
                      की रचनाएँ 
                       
  साहित्य संगम मे
                      
                      
                      कहानी
 झाड़ू
 (मूल तेलुगु से हिंदी में अनूदित)
 
                      
                       |  | 
                      
                      के. वी. नरेन्द्र श्री के. वि. नरेंद्र का 
                      जनम आंध्र-प्रदेश के चिल्वा कोडूर गाँव में ७ जून १९६७ को 
                      हुआ। तेलुगु के वर्तमान कहानीकारों में अपना विशिष्टता रखने 
                      वाले नरेंद्र मूलत: तेलुगु भाषा में लिखते हैं। वे प्रधान 
                      अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। 
 एक ही विचार पर आधारित होकर कहानियाँ लिखने में इनकी विशेष 
                      रुचि है। उनकी कहानियों में विचार प्रधान होता है न कि 
                      कथानक। उनकी कहानियों के अभी तक ८ संग्रह प्रकाशित हो चुके 
                      हैं, ४०० से अधिक टेलीविजन कार्यक्रमों की स्क्रिप्ट लिखी 
                      है। उन्हें ८ साहित्य पुरस्कार मिले हैं।
 
 
 
 |