मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


24

साहित्य समाचार

प्रो हरिशंकर आदेश "इन्टरनैशनल पीस प्राईज़" के लिए यू.सी.सी. द्वारा मनोनीत

हाकवि प्रो. हरिशंकर आदेश को यू.सी.सी. द्वारा "इन्टरनैशनल पीस प्राईज़" के लिए मनोनीत किया गया है। यूनाईटिड कल्चरल कॉन्वेशन के अध्यक्ष जे.एम. एवन्ज़ ने अपने पत्र में आदेश जी के सामाजिक, साहित्यक और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न समाजों में एकता पैदा करने की कार्यशीलता की सरहना की और कहा कि यू.सी.सी. प्रो.हरिशंकर आदेश जैसे व्यक्तित्व और निष्काम सेवक को मान्यता प्रदान करने में गर्व अनुभव करती है। मैं व्यक्तिगत रूप से आपका अभिवादन करता हूЊ आपका सम्मान करता हूँ और आपकी श्लाघा करता हूँ जिसके आप उचित पात्र हैं। 

चित्र :प्रो हरिशंकर आदेश

यू.सी.सी. आपको "इन्टरनैशनल पीस प्राईज़" द्वारा, जितनी शीघ्र हो सके, सम्मानित करना चाहती है और भारतीय दूतावास, यूनेस्को, सांस्कृतिक मन्त्रालय, उच्च विद्या के केन्द्रों, विश्व की दूसरी संस्थाओं और समाचार पत्रों आदि को इसकी सूचना देना चाहती है।

यूनाईटिड कल्चरल कॉन्वेशन एक ऐसी संस्था है जो विभिन्न देशों, समाजों और राज्यों की सामाजिक और मानवीय उन्नति और सुधार के लिये प्रयत्नशील पतिभाशाली व्यक्तियों को मान्यता देती है। इस संस्था के सदस्य विभिन्न समाजों के नेता हैं और सभी अपने–अपने क्षेत्र में अग्रणी हैं। यह संस्था अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई बार शासन द्वारा प्रशंसा प्राप्त कर चुकी है।

–  सुमन घेई  

आगे—

 
1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।