मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


कहानियाँ

मकालीन हिंदी कहानियों के स्तंभ में इस सप्ताह प्रस्तुत है
भारत से विनायक की कहानी— पीली बिल्ली फिर आना


“माँ, शेर की दुम क्या हमारी दुम से बड़ी होती हैं ?” “चुप कर! सो जा! बड़ा दुम वाला आया हैं।” सियारिन ने बेटे को जोर की डाँट लगाईं। पिछले एक घंटे से वह थपकी दे-देकर अपना सिर पीट रही है और यह दुष्ट, सोना तो दूर, शेर की दुम की नाप-जोख में लगा है। एक बच्चा हो, शैतान भी हो, तो भी गनीमत। लेकिन यहाँ तो सियारिन के चार-चार नयनतारे हैं। दो तो माँद में ही बाप की अगल-बगल चिपके सो रहे हैं, तीसरा माँ का स्तन मुँह में डाले चुलबुला भी रहा है और सो भी रहा हैं। लेकिन इधर इस चौथे ने तो नाक में दम कर रखा है। आधी रात को शेर की दुम के बारे में पूछ रहा हैं।
1
“अबकी बोला, तो दूँगी एक कंटाप ! कसकर !” माँ ने खोजी सिर को फिर धमकाया। कुछ देर के लिए आतंकी सन्नाटा। लेकिन दो मिनट बाद ही छोटा शृंगाल फिर हुआ बेचैन। कसमसाया, और फिर नन्हे बोल फूटे- “माँ, नींद नहीं आ रही है।”
1
“तो जा बाप के पास ! खा उन्ही का सिर !” माँ ने पिंड छुडाया और धकियाते हुए अलग किया।
1
बाप की अगल-बगल तो पहले से ही दो का कब्ज़ा था। तीसरे ने भी अपनी जगह तलाश ली और उतान लेटे बाप के सीने पर ही जाकर पसर गया।

पृष्ठ : . .

आगे-

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।