मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


घर-परिवार बागबानी


 सरल और सफल बागबानी
उपयोगी सुझाव (संकलित)


१९- लीच और घोंघे

अगर लीच और घोंघे बगीचे को बरबाद कर रहे हैं तो पौधों से कुछ दूरी पर एक गहरी थालीनुमा बर्तन में बीयर भर के रख दें। लीच और घोंघे इसकी गंध से आकर्षित होंगे और इसमें गिरकर मर जाएँगे। किसी गमले पर अगर ताँबे का तार लपेट दिया जाए तो लीच और घोंघे उसमें नहीं जाते हैं।

२०- बगीचे में बेला

घर के बगीचे में स्वस्थ बेला के पौधे के लिये गमले का आकार कम से कम १२ इंच गहरा होना चाहिये, गमले में से पानी का निकास सही होना चाहिये। हर वसंत के प्रारंभ में गमले कि मिट्टी निकालकर २ इंच कंपोस्ट खाद इसमें मिलानी चाहिये, इसके बाद बेला का पौधा फूलना शुरू होता है। बरसात के समाप्त होने तक यह फूलना बंद कर देता है, तब इसकी छँटाई कर देनी चाहिये और सूखी डालियों व पत्तियों को हटा देना चाहिये। बेला को दिन में कम से कम ४-५ घंटे सीधी धूप की आवश्यकता होती है इसलिये इसे खुले धूपवाले स्थान में लगाना ही अच्छा रहता है।

२१- बालकनी में बगीचा

बगीचा अगर बालकनी में हो तो इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिये कि पौधे या गमले बहुत बड़े या भारी न हों। इससे असुरक्षा हो सकती है। बड़ा पेड़ तेज हवा चलने पर गिर सकता है। जिससे फ्लैट की दीवार या नीचे खड़ी कारों या किसी व्यक्ति के साथ गंभीर दुर्घटना भी हो सकती है।

अक्सर हम बालकनी में लटकने वाले पौधे लगाते हैं। इस समय ध्यान रखना चाहिये कि जो पौधे बाहर को लटक रहे हों वे छोटे हों, उनमें मिट्टी के स्थान पर पॉटिंग सॉयल भरी हो जो वजन में बहुत हल्की होती है और गमले मिट्टी, चीनी या धातु के स्थान पर हल्की पोरस सिंथेटिक सामग्री के हों, ताकि अगर कभी गिर भी जाएँ तो कोई दुर्घटना न हो।   १ जून २०१९

(अगले अंक में कुछ और सुझाव)                                             पृष्ठ- . . . . . . .

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।