मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- आइसक्रीम

- शुचि की रसोई से  

मसाला चाय की कुल्फी  


 सामग्री ( चार लोगों के लिये)

bullet

२ चम्मच दानेदार चाय

bullet

२ बड़े चम्मच सौंफ

bullet

२ बड़े चम्मच बारीक कटे पिस्ता

bullet

१ छोटा चम्मच सोंठ

bullet

३ कप रबड़ी

bullet

चीनी, दालचीनी, काली मिर्च, लौंग, इलायची स्वादानुसार

bullet

कुल्फी के साँचे।

बनाने की विधि-

bullet

दालचीनी, काली मिर्च, लौंग और इलायची को दरदरा कूट लें। २ प्याले पानी में २ चम्मच चाय की पत्ती दालचीनी, काली मिर्च, लौंग और इलायची डालकर उबलने के लिये रखें। जब उबल जाए तो गैस को धीमी आँच पर आधा कप होने तक पकाएँ और छानकर अलग रख दें। कुल्फी के लिये मसाला चाय तैयार है।

bullet

एक पैन में सौंफ डालकर रंग बदलने तक हल्की आँच पर सेंक लें और एक थाली में पलटकर ठंडा होने के लिये रख दें। ठंडा होने के बाद सूखा पीसकर पाउडर बना लें।

bullet

इसी पैन में पिस्ते डालकर ४-५ मिनट तक सेंक लें. ताकि ये कुरकुरे हो जाएँ। इन्हें भी एक प्लेट पर निकालकर ठंडा कर लें।

bullet

एक बड़े बर्तन में रबड़ी, एक बड़ा चम्मच सौंफ पाउडर, पिसी हुई सोंठ, पिस्ता और मसाला चाय डालकर अच्छी तरह मिला लें।

bullet

रबड़ी में चीनी होती है लेकिन एक बार चखकर देखें कि चीनी ठीक है या नहीं और उसे स्वादानुसार ठीक कर लें।

bullet

तैयार पेस्ट को कुल्फी को साँचों में डालकर ८-९ घंटे या रात भर जमने के लिये छोड़ दें।

bullet

साँचे से निकालें और मसाला चाय कुल्फी का मजा लें।

टिप्पणी-

bullet

साँचे न हों तो किसी भी बर्तन में कुल्फी जमाई जा सकती है और इसे प्याले में आइस्क्रीम की तरह परोसा जा सकता है।

bullet

स्वादानुसार कुल्फी को बिस्कुट के चूरे या वेफर के साथ परोसा जा सकता है।

१ जुलाई २०२०

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।