मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- कस्टर्ड और पुडिंग

-शुचि की रसोई से

आम कस्टर्ड वाला

सामग्र- ( ४-६ लोगों के लिए )
 
bullet

दूध ३ प्याला/ ७५० मिलीलीटर

bullet

शक्कर ३-४ बड़ा चम्मच

bullet

मैंगो कस्टर्ड पाउडर ढाई बड़ा चम्मच

bullet

पके आम डेढ़ प्याला चित्रानुसार आधे इंच के टुकड़ों में कटे हुए

bullet

छोटी कटोरियाँ या काँच के प्याले परोसने के लिये

 

 

बनाने की विधि-

bullet

एक भारी तली की कढ़ाई/ भगोने में दूध को मध्यम आँच पर उबालें, पहला उबाल आने के बाद आँच को धीमा कर दें और दूध को १० मिनट तक पकाएँ। ऐसा करने से दूध थोड़ा गाढ़ा हो जाता है।

bullet

अब दूध में शक्कर डालें, मिलाएँ, दूध को २ मिनट के लिए और उबालें और फिर आँच बंद कर दें। अब दूध को थोड़ा ठंडा होने दें।

bullet

एक कटोरी में २ बड़े चम्मच कस्टर्ड पाउडर लें। इसमें थोड़ा-थोड़ा करके २-३ बड़े चम्मच गुनगुना दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। ध्यान रखें कि दूध में कस्टर्ड की गुठली न पड़ने पाए ।

bullet

कटोरी वाला घोल, गरम दूध में धीरे धीरे डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। दूध को वापस धीमी आँच पर रखें और लगातार चलाते हुए २-३ मिनट तक पकाएँ। दूध एकदम गाढ़ा होने लगेगा और नीचे से लग भी सकता है, इसलिये लगातार चलाना ज़रूरी है। आँच को बंद कर दें और दूध को चलाते रहें जिससे इसके ऊपर मलाई न जमने पाए।

bullet

जब दूध थोड़ा ठंडा होने लगे तो इसे काँच के एक सुंदर प्याले में पलट दें और ठंडा करने के लिए फ्रिज में रखें।

bullet

ठंडा होने के बाद कस्टर्ड ढीला-सा जम जाता है। इसके ऊपर कटे आम के टुकड़े डालें। स्वादिष्ट आम कस्टर्ड तैयार है परोसने के लिए। ठंडा परोसें।

टिप्पणी-

bullet

आम वाले कस्टर्ड में थोड़ी सी कुटी हुई इलायची स्वादिष्ट लगती है। चाहें तो इसे मिला सकते हैं।

bullet

जिस बर्तन में दूध उबालना है उसे ठंडे पानी से धोएँ और फिर बिना पोंछे ही इसमें दूध डालें, ऐसा करने से दूध बर्तन की तली में चिपकता नहीं है।

२८ अप्रैल २०१४

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।